Sports

Just In

Featured Videos

4 जुलाई से होंगें WFI (Wrestling Federation Of India) के चुनाव, बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के विपक्ष में बयान देने वाले रेफरी को भी हटाया गया

4 जुलाई से होंगें WFI (Wrestling Federation Of India) के चुनाव, बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के विपक्ष में बयान देने वाले रेफरी  को भी हटाया गया
भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 4 जुलाई को होने जा रहे हैंl जिसकी घोषणा फेडरेशन ने सोमवार को की थीl महेश मित्तल कुमार (Mahesh Mittal Kumar), जो कि जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस हैl उन्हें चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) नियुक्त किया गया है। पहलवानों  के साथ हुई मीटिंग में खेल मंत्री (Sports Minister) ने 30 जून तक चुनाव होने का जिक्र किया है।

WFI के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह शामिल नहीं होंगें, मतलब वह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। बृजभूषण शरण सिंह पूरे तीन साल से लगातार अध्यक्ष के पद पर रहे हैं, ऐसे में अब फेडरेशन के नियमों के मुताबिक वो इस साल किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में एक कोच और दो रेफरी को हटाने की खबर आ रही है। उनमें से एक रेफरी को हटाया गया है। उनमें से एक रेफरी जगबीर सिंह (Jagbir Singh) ने बृज भूषण के खिलाफ बयान दिया था। अंडर 23 (Under 23) और अंडर 17 (Under 17) कैटेगरी में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 18 जून तक होने जा रहा है। बता दे, एशियन चैंपियनशिप इस साल कजाकिस्तान (Kazakhstan) में आयोजित होने जा रहें हैं।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, जगबीर सिंह अंडर 17 टीम के कोच राजीव तोमर (Rajeev Tomar) एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं रहेंगे।

एशियन चैंपियनशिप के लिए रेसलिंग फेडरेशन की एडहॉक कमेटी ने सेलेक्शन ट्रायल भी आयोजित किया था। इन सब के दौरान पहलवानों के सपोर्ट में खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद करने का फैसला भी  सुनाया है।

Image Source: Twitter, @b_bhushansharan
Image

Download Our Mobile App

Image
Image