Mumbai: Luxury AC बस में लगी भीषण आग 🔥, 22 से भी ज्यादा लोगो की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने की वजह से हुआ भीषण हादसा। जिसमें 22 से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। बस में तकरीबन 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे । ये पूरा हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ है। यात्रियों से भरी बस नागपुर से पुणे जा रही थी। जिसके तुरंत थोडी देर बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया था।  बस में जब आग लगी  थी तब आधी रात  हो चुकी थी। बस में नागपुर, वर्धा और यवतमाल के यात्री बस  में सवार थे। ये बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी। दरअसल ये पूरा हादसा ,सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि राजमार्ग पर, बस एक सड़क डिवाइडर से टकराने की वजह से बस में आग लग गई थी। डीजल के संपर्क में आते ही बस में लगी ने भंयकर रूप ले लिया था। जिसके बाद बस में सवार 33 यात्रियों में से , 8 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे। जो लोग सुरक्षित बच गए थे , उनमें ड्राइवर और मालवाहक भी शामिल हैं। इस बीच, सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती  कराया गया है। आपको बता दें , सबसे फहले बस लोहे के पोल से टकराई थी। इसके बाद ,बस सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी और फिर  पलट भी  गई थी। बस के दरवाजे से कोई भी  बाहर नहीं निकल सका। जीवित बचे यात्री बस की खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकले थे। पुलिस  के साथ-साथ  मौके पर मौजूदा लोगों के मुताबिक, बस सबसे पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई थी।
Image

Download Our Mobile App

Image
Image